हमारा लक्ष्य: हमारा लक्ष्य महाविद्यालय को उत्कृष्ट स्तर की वह शैक्षणिक और नैतिक गुणवत्ता प्रदान करना है जिससे यह महाविद्यालय भारत के सुन्दर भविष्य की आधारशिला बन सके।

 

हमारा उद्देश्य: हमारा उद्देश्य राष्ट्र की युवा शक्ति को वह दिशा और सामथ्र्य प्रदान करना है जिससे वह भविष्य के भय, शोषण, असमानता, अन्याय, भ्रष्टाचार और गरीबी से मुक्त तथा सर्वरूपेण समृद्ध भारत का निर्माण कर सके।

 

 

website designed by WEB EYE MASTER