प्रवेश सम्बन्धी नियम


प्रवेशार्थी प्रवेश लेने से पूर्व सम्बन्धी नियम, विभिन्न निर्देश एवं इस विवरणिका का विस्तृत अध्ययन कर लें।


1. प्रवेश सम्बन्धी समस्त कार्य एम.जे.पी. रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के मानकों एवं दिशा निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।


2. महाविद्यालय के प्रत्येक डिग्री प्राठ्यक्रम में प्रवेश योग्यता (मेरिट) के अनुसार किया जायेगा।


3. संस्थागत अभ्यर्थी के रूप में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अधिकतम आयु सीमा का प्रतिबन्ध लागू होगा।


4. स्नातक भाग 1 में प्रवेश हेतु इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात तीन वर्ष से अधिक का अन्तराल अनुमन्य नहीं है। अन्तराल की स्थिति में शपथ पत्र लगाना आवश्यक है।


5. स्नातक पाठ्यक्रम के किसी वर्ष मंे व्यक्तिगत रूप से उत्र्तीण अभ्यर्थी को भविष्य के वर्षो में संस्थागत अभ्यर्थी के रूप में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।


6. संस्थागत अभ्यर्थी के रूप में किसी स्ववित्तपोषित अन्य महाविद्यालय के स्नातक परीक्षा का कोई खण्ड उत्तीर्ण करने के पश्चात इस महाविद्यालय में अग्रिम वर्षो में प्रवेश सम्भव नहीं है।


7. महाविद्यालय में किसी प्रकार के कैजुअल प्रवेश की व्यवस्था नहीं है।


8. जिस विद्यार्थी ने एक शैक्षिक सत्र में उपस्थिति पूर्ण कर ली हो और वह परीक्षा में सम्मिलित न हो सका हो या अनुत्तीर्ण हो गया हो तो उसे पुनः उसी कक्षा या पाठ्यक्रम मंे प्रवेश नहीं दिया जायेगा।


9. स्नातक पाठ्यक्रम में कोई परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त दो वर्ष से अधिक का अन्तराल होने पर अगले वर्ष की कक्षा में प्रवेश नही दिया जायेगा व सम्पूर्ण स्नातक पाठ्यक्रम अधिकतम 6 वर्ष की अवधि में पूर्ण करना होगा।


10. ऐसे प्रवेशार्थी जो अनुशासनहीनता में संलग्न रहें हो, जिनका आचरण असन्तोषजनक या संदिग्ध रहा हो, अनुचित साधनों का परीक्षा में प्रयोग करते पाये गये हो या जिनके विरूद्व न्यायालय में दण्डनीय अभियोग चल रहा हो या जिन्हें दण्डनीय अपराध में सजा दी जा चुकी हो को महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। यदि कोई प्रवेशार्थी मिथ्या वर्णन, तथ्यों को छिपाकर या त्रुटिवश प्रवेश पा लेता है तो भविष्य में उसके प्रवेश को कभी भी निरस्त किया जा सकता है और उसके लिए कोई शुल्क वापिस नहीं किया जायेगा।


11. प्रवेश समिति की संस्तुति के आधार पर समस्त प्रवेश स्वीकृत अस्वीकृत करने का अधिकार प्राचार्य को होगा जो अन्तिम एवं सर्वमान्य होगा।


विशेष नोटः


समस्त अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि सत्र 2017 से 18 से विश्वविद्यालय बरेली प्रशासन आॅनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया लागू करने हेतु प्रयासरत है। महाविद्यालय स्तर पर

प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व यदि विश्वविद्यालय द्वारा आॅनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाती है तो समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन करना होगा।

 

 

website designed by WEB EYE MASTER